24जीबी रैम वाला Xiaomi 14T Pro नया मोबाइल 120 W बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा धांसू कमाल फीचर के साथ अपकमिंग लॉन्च

Xiaomi 14T Pro:रेडमी का धमाल मचाने वाला अपकमिंग मोबाइल जिसका मॉडल नंबर 2407FRK8EC है। कंपनी इस फोन में 24 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक काUFS 4.0 स्टोरेज ऑफर कर सकती है। इस रेडमी K80 सीरीज के स्मार्टफोन्स की चर्चा इंडियन मार्केट में चल रही है। इसी दौरान कंपनी की K70 सीरीज के नए फोन Redmi K70
Ultra के लांच होने की न्यूज़ भी आ रही है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार रेडमी का यह फोन
GSMA के IMEI डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसारइस अपकमिंग रेडमी फोन का मॉडल नंबर 2407FRK8EC है।

आपको बता दे कि यह मॉडल नंबर के अल्फाबेट जो आखिरी में सी है इस जानकारी मिलती है कि यह मोबाइल फोन पहले चीन मार्केट में उतर जाएगा। जबकि खबरों के मुताबिक फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में IMEI डेटाबेस में कोई
जानकारी नहीं दी गई है।

खबर निकल कर सामने या आ रही है कि यह मोबाइल फोन Xiaomi 14T Pro के रीब्रैंडेड वर्जन के अवतार में लॉन्च किया जा सकता है। लीक खबर के अनुसार इस मोबाइल फोन की रैम बड़ी धमाल मचाने वाली है यह 24 जीबी तक की होगी।

शक्तिशाली रैम धमाल मचाने वाला प्रोसेसर

इस मोबाइल की खास बात यह हैकी LPDDR5X रैम और 1 टीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज इसमें मिल सकता है। ‌

यहां आने वाला मोबाइल फोन प्रोसेसर के मामले में भी बहुत गजब का धमाल मचाने वाला है। ‌प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट लगाया जा सकता है जो आपको बहुत बढ़िया मोबाइल चलाने का एक्सपीरियंस से प्रदान करने वाला है।

तीन कैमरे वाला मोबाइल फोन

50 मेगापिक्सल का कैमरा में कैमरा होगा इसके साथ दो और कमरे होंगे। एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं। वाइड एंगल लेंस और एक माइक्रो शूटर इसमें शामिल है जो इस कैमरे को बेहतरीन बनता है। ‌
हैं।
दोस्तों इस फोन में मैटेलिक फ्रेंड्स लगाया जा सकता है। पीछे का पैनल ग्लास का बना होगा।

रेजोल्यूशन धमाल मचाने वाला

खबरों के मुताबिक इस मोबाइल फोन का डिस्प्ले भी बहुत महान होगा। इसमें आपको 1.5K रेजॉलूशन
वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डेडिकेटेड ड्यूल-कोर डिस्प्ले चिप से साथ इसमें हो सकता है। इस मोबाइल फोन की बैटरी के बारे में अधिक जानकारी ऑफिशियल नहीं मिल पाई है लेकिन इसमें बैटरी भी होगी गजब और कमल की ऐसी खबरें मिल रही है।
120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल सकता है। सूत्रों के हवाले खबर की मानें तो रेडमी इस मोबाइल फोन को जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है। ‌

Scroll to Top