Honor 200 Lite:इंडियन मोबाइल फोन के इस सेगमेंट में हम आपको बताने जा रहे हैं तीन नई स्टाइलिश फोन के बारे में जिसे जानकर आप इसमें से कोई एक जरूर अपने लिए खरीदने के लिए बेचैन हो जाएंगे।
हां भइया ऑनर 2000 सीरीज के अंतर्गत तीन मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केटमें लॉन्च किया गया है, जिनका मॉडल नंबर
Honor 200, Honor 200 Pro और Honor 200 Lite है। यह बता देना भी जरूरी है कि यह मॉडल इंडिया में लांच होने वाला है
Honor 200 Lite की कीमत
Honor 200 Lite स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में उतारा गया है।
मजबूत 8GB रैम किसने दिया गया है इसी के साथ दूसरा वेरिएंट 12gb रैम का आता है। स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। इस मोबाइल फोन की इंडियन करेंसी में कीमत लगभग ₹30000 है।
इस मोबाइल फोन के धाकड़ स्पेसिफिकेशन
Honor 200 Lite स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको बता देइसमें 6.7″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन दिया जा रहा है इसके साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
रैम की क्वालिटी बेहतरीन और कैमरा क्वालिटी बेमिसाल
इस मोबाइल फोन में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज क्षमता दी जा रही है। कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
देर तक चलने वाली बैटरी बैकअप
33वॉट फास्टिंग सपोर्टिंग चार्ज के साथ 4,500 एमएएच बैटरी इस फोन को शानदार बनाता है।
शानदार स्क्रीन रेजोल्यूशन
Honor 200 Lite 20. 1:9 आस्पेट रेश्यो पर बना है। इसका पिक्सेल रिजोल्यूशन 2412 x 1080 है। मोबाइल फोन फुल एचडी सपोर्ट करता है। स्क्रीन 7 इंच की है। यह फुल HD सपोर्ट करता है स्क्रीन अमोलेड पैनल पर बनी हुई है। 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 2000nits पिक ब्राइटनेस के कारण यह एक शानदार मोबाइल फोन है।
धाकड़ प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन
इस फोन की खास बात यह है, ऑनर 200 लाइट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो MagicOS 8.0 पर वर्क करता है। जबकि प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 6080 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है। यह 2.4GHz क्लॉक स्पीड इसका प्रोसेस रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 जीपीयू लगाया गया है।
स्मार्ट ट्रिपल कैमरा
इस मोबाइल फोन में तीन बैक कैमरा दिया गया है। यह कैमरे नई टेक्नोलॉजी के हैं। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP मेन दिया गया है। जबकि एफ/2.2 अपर्चर वाले 5MP Wide व Depth सेंसर तथा 2MP Macro सेंसर के साथ मिलकर शानदार फोटो खींचना है।
अब बात कर शानदार फ्रंट कैमरे के बारे में तो सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Honor 200 Lite 50MP Front Camera लगाया गया है। यह एफ/2.1 अपर्चर लेंस है जो 2D Face Recognition टेक्नोलॉजी से भरपूर है।
कमाल की बैटरी बैकअप
इस स्मार्टफोन में स्मार्ट बैटरी डाली गई है। इसमें 4,500mAh बैटरी दी गई है। फास्ट चार्ज करने के लिए 35W SuperCharge दिया गया है।
शानदार दूसरे फीचर्स
दोस्तों ऑनर 200 लाइट में कनेक्टिविटी के लिए 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.1 और OTG जैसे ऑप्शन मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए भी साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है