जी हां दोस्तों एक बढ़िया फीचर वाला कम दाम में तहलका मचाने आ रहा है मिड रेंज का Infinix XPAD टैबलेट। इनफिनिक्स का पहला टैबलेट बाजार में उतर जा रहा है। आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन बाजार में अफवाहों के साथ सच्चाई सामने आ रही है। ‘Infinix XPAD’ मिड रेंज में हो सकता है लॉन्च।
जाने इंफिनिक्स के पहले टैबलेट के बारे में
Infinix Tablet जी हां बाजार में उतारने वाला या पहले टैबलेट Infinix कंपनी का है। अट्रैक्टिव प्राइस के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस डिवाइस से के लिए जाना जाने वाली यह कंपनी अब टैबलेट की दुनिया में कदम रखकर मचाने जा रही है।
अंदाजा लगाया जा सकता है कि टैबलेट 20 हजार से 30 हजार रुपए की रेंज में उतारी जा सकती है।
दोस्तों जानकारी के मुताबिक गिजमोचाइना का कहना है कि इनफिनिक्स के पहले टैब का नाम “Infinix XPAD” है। जिसे स्पॉट किया गया है। इसका मॉडल नंबर X1101B है। लेकिन अभी टैबलेट के टेक्निकल रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
इसके स्पेसिफिकेशंस मिड रेंज वाले होंगे सिम कार्ड विश्व में सपोर्ट होगा यूजर मोबाइल डाटा की मदद से इंटरनेट हासिल कर पाएंगे।
Infinix अपना ब्रांड टीवी भी कर दी 10000 Rs में लॉन्च
स्मार्ट टीवी ब्रांड ट्रैक्टर का सबसे बड़ा चेहरा नजर आ रहा है इंटेक्स का। चलिए सबसे पहले इसकी कीमत हम बता दे तो कीमत जानकर आप मस्त-मस्त हो जाएंगे। Infinix 32Y1 Plus को भारत में 9,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी का रही कि नया मॉडल है कि रिटेलर फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा। आपको बता दे की
कंपनी का कहना है कि नया मॉडल ई-रिटेलर Flipkart के जरिए ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नए बजट स्मार्ट टीवी की पहली बिक्री 24 जून 2024 को शुरू होगी।
Infinix GT 20 Pro मोबाइल भी लॉन्च करके धाक जमा रहा है स्मार्टफोन की दुनिया में
Infinix मोबाइल फोन के साथ-साथ ही तरह-तरह के गैजेट्स को भी लॉन्च कर रहा है। ब्रैंड ने पिछले महीने Infinix GT 20 Pro काे लॉन्च किया था।
इस गैजेट की बैंक ऑफर 23000 रुपए रखी गई है।
Infinix GT 20 Pro में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर की शक्ति दी गई है। इस मोबाइल फोन में 8GB और 12GB LPDDR5X रैम दी गई हैं। साथ ही पिक्सलवर्क्स X5 टर्बो गेमिंग चिप गेमिंग का मजा कई गुना बढ़ा देता है। फोन में एक्स बूस्ट गेमिंग मोड है, जिसके साथ कंपनी का दावा है कि यह ज्यादा गेम्स को 90fps में डिलिवर करता है। इस खासियत के साथ ही या मोबाइल फोन भी धमाल मचा रहा है।
इस तरह के नए-नए गैजेट्स की भरपूर जानकारी तुरंत पानी के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर ले धन्यवाद।